उत्तराखंड : हिमाचल और उत्तराखंड में 24 जून से अब तक मॉनसूनी बारिश ने भारी तबाही मचाई है. जहां हिमाचल में बारिश ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. राज्य में बाढ़-बारिश, लैंडस्लाइड से जुड़ी घटनाओं में 214 लोगों की मौत हुई है. वहीं उत्तराखंड में 52 लोगों ने जान गंवाई है।
पहाड़ जल प्रलय से जूझ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. पहाड़ दरक रहे हैं. जगह जगह लैंडस्लाइड से तबाही देखने को मिल रही है. आसमानी आफत से हर तरफ हाहाकार मची है. भारत के इन दोनों पहाड़ी राज्यों में मॉनसून तबाही लेकर आया है. हिमाचल में 24 जून से अब तक 214 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 38 लोग लापता हैं. राज्य में बारिश-लैंडस्लाइड से जुड़ी घटनाओं में 10 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, उत्तराखंड में मॉनसून आने के बाद से अब तक 52 लोगों की मौत हुई है. जबकि 19 लोग लापता हैं. राज्य को 650 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
हिमाचल में 3 दिन से तबाही जारी…..
हिमाचल में रविवार से भारी बारिश जारी है. इसके चलते शिमला, सोलन समेत कई जिलों में लैंडस्लाइड हुई. शिमला में समर हिल, फगली और कृष्णानगर लैंडस्लाइड से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए. राज्य में बारिश और लैंडस्लाइड से तीन दिन में 71 लोगों की मौत हुई है. जबकि 13 लोग लापता हैं।