जमशेदपुर : प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की बैठक शनिवार 26 अगस्त 2023 को प्रेस क्लब कार्यालय में अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह पुतुल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में शहरी क्षेत्र के पत्रकारों के अलावा आंचलिक क्षेत्र के भी पत्रकार शामिल हुए. बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं के साथ प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की गतिविधियों और भावी कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक की शुरुआत महासचिव अंजनी पांडेय के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उपायुक्त मंजूनाथ भंजत्री से मुलाकात के दौरान प्रेस क्लब द्वारा आत्महत्या निवारण व जागरुकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित करने का प्रस्ताव दिया था।
उपायुक्त ने प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार इसे डायन उत्पीडऩ उन्मूलन कार्यक्रम के साथ वृहद स्तर पर आयोजित करने की सलाह दी. वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार लाल दास ने इसे सार्थक पहल बताते हुए आत्महत्या निवारण के साथ रैश ड्राइविंग और हेलमेट जागरुकता अभियान पर भी जोर दिया. इस पर वरिष्ठ छायाकार उमाशंकर दुबे ने सलाह दी हेलमेट के मामले में पत्रकारों को पहले खुद से पहल करनी चाहिए और सभी पत्रकार सड़क पर हेलमेट पहन कर चलने का प्रयत्न करें. युवा पत्रकार रोहित कुमार ने ईएसआई की प्रक्रिया लंबित रहने का मामला उठाया जिस पर माननीय अध्यक्ष ने जानकारी दी कि कई लोगों को इसका लाभ दिया गया था और कई साथियों को अभी लाभ मिल रहा है. लेकिन, पिछले कई माह से कई साथियों द्वारा मासिक राशि का भुगतान नहीं करने की वजह से इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
पत्रकार सीएच राममूूर्ति ने सलाह दी कि इस दिशा में फिर से पहल की जानी चाहिए और नए सिरे से लोगों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए. माननीय अध्यक्ष ने कहा कि लाभ लेने के इच्छुक पत्रकार साथी आवश्यक दस्तावेज मसलन परिवार के सभी सदस्यों का आधार, बैंक खाते की प्रथम पृष्ठ की छाया प्रति व फोटो प्रति के साथ आवेदन करें ताकि यथाशीघ्र इस दिशा में पहल की जा सके. वरिष्ठ छायाकार उमाशंकर दुबे, मो अकबर, अमजद खान और इंद्रजीत सिंह पिंटू से 15 सितंबर से पहले संपर्क कर सकते हैं. इसके साथ यह भी निर्णय लिया गया कि वार्षिक तौर पर प्रेस दिवस के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें बेहतर कार्य कर रहे पत्रकार, छायाकार साथियों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी. बैठक में एक महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाते हुए छायाकार इम्तियाज इंतु ने कहा कि क्लब के सदस्य अन्य क्लबों में भी सक्रियता दिखा रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में कार्रवाई की जा रही है।
माननीय अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि फिलहाल ऐसे किसी गतिविधि को प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर महत्व नहीं देता है और कोई सदस्य यदि स्वेच्छा से अन्यंत्र सक्रिय होना चाहता है तो उसके लिए क्लब जिम्मेदार नहीं है. प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर वृहद मानदंडों और स्थापित मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहा है और एकजुटता की भावना के साथ पूरे पूर्वी सिहंभूम जिला के पत्रकार साथियों का प्रतिनिधित्व कर रहा है. भविष्य में भी इसी भावना के साथ आगे बढ़ते हुए प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर पत्रकार हित में अडिग रहेगा. वरीय पत्रकार शशि भूषण ने कार्यक्रमों की निरंतरता के समय-समय पर अद्यतन जानकारियों के आदान-प्रदान में पारदर्शिता लाने पर जोर दिया. इस दौरान रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्र भी बतौर अतिथि बैठक में शामिल हुए और कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
उन्होंने समय समय पर मीट द प्रेस कार्यक्रम आयोजित कर आंगतुकों को प्रेस क्लब में आमंत्रित करने का सुझाव दिया. साथ ही प्रशिक्षण व कार्यशाला पर भी जोर दिया. इसके लिए एफटीटीआई पुणे से संपर्क कर कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी साथ ही अर्टिफिशियल इंटीलेजेंस के क्षेत्र में ज्ञानार्जन की सलाह दी. उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक वर्ष में 14 से अधिक पत्रकारों ने आत्महत्या की है. हमें पत्रकारों के लिए तनावमुक्ति व उनके परिजनों के लिए अपने शहर को जाने कार्यक्रम के तहत मासिक या त्रैमासिक मनोरंजक व जानकारीपरक दौरों का कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए. उन्होंने प्रेस क्लब में एक कंप्युटर स्थापित करने की सलाह दी जिसका आधा खर्च वे खुद वहन करेंगे. जिसका लाभ पत्रकार साथी समाचार व फोटो भेजने में कर सके।
इस पर अध्यक्ष समेत कई अन्य साथियों ने भी अपनी ओर से कंप्युटर उपलब्ध करने पर सहमति दी. महिला पत्रकार अंतरा बोस ने अध्यात्मिक व दार्शनिक कार्यक्रम के साथ परिवारिक मिलन समारोह के आयोजन की सलाह दी. छायाकार विजेंद्र ने टेल्को क्षेत्र में 8 सितंबर को प्रस्तावित आत्महत्या निवारण कार्यक्रम की जानकारी दी. अंत में सरंक्षक जयप्रकाश राय ने अनुशासन के साथ क्लब के संचालन व कार्यक्रमों में पत्रकारीय मर्यादाओं के अनुपालन की सलाह दी. उन्होंने यह भी कहा कि तत्कालिक तौर पर स्थानीय अनुभवी पत्रकार साथियों के द्वारा युवाओं के समय-समय पर मागदर्शन व कार्यशाला के आयोजन पर जोर दिया. बैठक में 70 से ज्यादा पत्रकार साथी मौजूद थे।