जमशेदपुर : बजने वाले ढोल-ताशे अब जब शांत हो गये हैं, तो पढ़िए रसोई गैस के दाम घटा कर माताओ और बहनों को तथाकथित तोहफ़ा देने का सच। ये INDIA की ताक़त है कि रसोई गैस के दाम में आग लगाने वाले अब दाम घटाने को मजबूर हैं। 9.5 सालों में ईंधन टैक्स से 30 लाख करोड़ की मुनाफ़ाख़ोरी की। ख़रीद की क्षमता से दुनिया में सबसे महँगी रसोई गैस भारत में बिकी। रसोई गैस दाम 2014 – 2023: 185% ऊपर गये। रसोई गैस दाम 2014 में ₹400, 2023 में ₹1140 । अगस्त 2023 में रसोई गैस दाम 17.5% घटाए। भारत में रसोई गैस दाम साऊदी अरामको के एलपीजी दाम और ₹/$ पर निर्भर । साऊदी अरामको एलपीजी दाम: जनवरी 2014 में $1010/ मीट्रिक टन बनाम जनवरी 2023 $590/मीट्रिक टन। साऊदी अरामको एलपीजी दाम: अगस्त 2023 में $470/मीट्रिक टन।साऊदी अरामको एलपीजी दाम जुलाई ‘23 में $400/मीट्रिक टन, जून ‘23 $450/ मीट्रिक टन।
मैंने कहा मोदी जी जब चाहे चुनाव करा लें, जनता ने इनको बोरिया बिस्तर के साथ विदा करने का मन बना लिया है।
वैसे भी ना चीन संभल रहा है, ना महंगाई, ना बेरोज़गारी, ना भ्रष्टाचार – बस एक अडानी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी डील के लिए ग्रीस भी चले गये। 10 साल से डाका डालने वालों, बहुत देर कर दी।साहब जी ! ऐसा नहीं चलेगा साहब रु.600 और घटाइये।सिलेंडर के दाम 400 रु. पर लेकर आओ। ये पब्लिक है, ये सब जानती है।