अलकायदा के आतंकी कटकी की कोर्ट में हुई पेशी.. तिहाड़ जेल से लाया गया शहर… देखें VIDEO 📸
जमशेदपुर : अल-कायदा की शाखा अल-कायदा इन इंडियन सबकान्टिनेंट (एक्यूआइएस) के संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान कटकी की शुक्रवार को जमशेदपुर कोर्ट में पेशी हुई. दिल्ली पुलिस कटकी को तिहाड़ जेल से लेकर जमशेदपुर पहुंची, जहां उसे एडीजे 1 संजय कुमार उपाध्याय के कोर्ट में पेश किया गया. अब्दुल रहमान कटकी की गिरफ्तारी ओडिशा से की गई थी।
बिष्टुपुर थाने में अब्दुल सामी, अब्दुल रहमान कटकी, मौलाना कलीमुद्दीन, अब्दुल मसूद और नसीम समेत अन्य के विरुद्ध आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़ने, संगठन का विस्तार करने, जेहाद के लिए युवाओं को भड़काने और देशद्रोह की प्राथमिकी 25 जनवरी 2016 को दर्ज की गई।
देशभर में आतंकी गतिविधियों की साजिश रचने और आतंकी समूह के लिए सदस्यों की भर्ती करने के लिए दिल्ली पटियाला हाउस की विशेष न्यायालय ने अलकायदा के चार आतंकियों को सात साल पांच माह सश्रम कारावास और 25-25 हजार रुपये जुर्माना की सजा 14 फरवरी 2023 को सुनाई थी।
“कोर्ट परिसर में पेशकार पर चापड़ से जानलेवा हमला…”
जमशेदपुर : कोर्ट की सुरक्षा में एक बार फिर चूक सामने आई है. जहां कोर्ट की सुरक्षा को धत्ता बताते हुए दिनदहाड़े एक युवक परिसर में घुसकर ने एडीजे 1 के पेशकार राकेश कुमार पर चापड़ से हमला कर दिया. हालांकि, हमला कर भागने के दौरान हमलावर को कोर्ट के कर्मियों ने पकड़ लिया।
इधर, सूचना पाकर सीतारामडेरा थाना पुलिस कोर्ट पहुंची और हमलावर को अपने साथ थाना ले गई. घायल राकेश को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर टीएमएच रेफर कर दिया गया. घटना शाम 6: 45 बजे के आसपास की बतायी जा रही है. पेशकार के बाएं कान में गंभीर चोट आई है. मामले की जानकारी मिलते ही पर एसएसपी प्रभात कुमार खुद कोर्ट परिसर पहुंचे और पूछताछ की।
बता दें कि शुक्रवार को एडीजे- 1 की अदालत में आतंकी कटकी की पेशी थी. हालांकि गिरफ्त में आए युवक ने बताया कि उसका नाम शाहिद बच्चा है और वह कदमा का रहनेवाला है. उसे कदमा के ही शाबिर नामक युवक ने पेशकार पर हमले की सुपारी के रूप में 300 सौ रुपए दिए थे. शाहिद बच्चा एक कुख्यात अपराधी है और उसपर दर्जनों मामले लंबित हैं. वहीं इस घटना ने कोर्ट की सुरक्षा को फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. वहीं इस घटना के बाद कोर्ट कर्मियों में नाराजगी देखी जा रही है।