जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत टाटानगर इलेक्ट्रिक लोको शेड में इंजन संटिंग के दौरान रेल कर्मचारी 50 वर्षीय निषेध कुमार उर्फ शेखर इंजन की चपेट में आ गया. जहां घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना अहले सुबह की बताई जा रही है. रात्रि ड्यूटी में कीताडीह निवासी शेखर मौजूद थे. सुबह-सुबह इंजन संटिंग के दौरान वह इंजन की चपेट में आ गया. जहां उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी मिलते ही रेलवे के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना परसुडीह पुलिस को दी. परसुडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटगई, फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी देते हुए उनके सह कर्मी एवं मेंस कांग्रेस के नेता शशि मिश्रा ने बताया कि शेखर 97 बैच के रेलवे कर्मचारी थे।
वे रात्रि 10 से 6 बजे की ड्यूटी में मौजूद थे. तभी अहले सुबह इंजन संटिंग के दौरान उनकी मौत हुई है. उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में पूरा रेल परिवार उनके साथ खड़ा है. परिवार को पूरा सहयोग करके बेनिफिट दिलाया जायेगा. वह घर की रीढ़ था. सीनी में रहने वाले दिव्यांग भाई का भी वह सहारा था. पत्नी व दो बेटों के साथ कीताडीह में रहता था. इधर, घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. घटना की जांच के आदेश डीआरएम ने दे दिए हैं।