जमशेदपुर : सोनारी के दोमूहानी में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति द्वारा 1988 से समिति द्वारा दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है, जिसमें सोनारी के चार बड़े बस्तीयो से लगभग 1000 से अधिक लोग पूजा अर्चना करने आते हैं।
बीते दिनों कुछ सामाजिक तत्व दुर्गा पूजा मैदान पर कब्जा करने के उद्देश्य से आकर समिति के लोगों को अभद्र गाली गलौज करने लगा एवं कहने लगा कि नीच जाति के लोगों को पूजा करने का अधिकार नहीं है एवं और भी जाति सूचक अभद्र टिप्पणी की एवं दुर्गा पूजा मैदान को घेरने के लिए जबरन वहां बाॅस गिरवा दिया।
घटना की सूचना समिति एवं बस्ती के लोगों ने भाजपा नेता अभिषेक डे को दिया।
इसके बाद बुधवार शाम अभिषेक डे ने बस्ती वासी एवं समिति के लोगों के साथ बैठक करके गुरुवार सुबह एससी/एसटी थाने जाकर इस मामले की पूरी जानकारी थानेदार को दिया। इसके पश्चात आरोपी को तत्काल थाना बुलाया गया एवं आरोपी ने लिखित माफी मांगी और पूजा में आगे से किसी भी प्रकार का अर्चन न डालने का भरोसा दिलाया।