धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले में कांग्रेस के एक नेता की शुक्रवार को हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना तब घटी जब जलालपुर मंगरोल के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मेहताब सिंह (50) एक स्थानीय ग्राम राजस्व कार्यालय के उद्घाटन के सिलसिले में एक दुकान पर गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मनियां) ओमप्रकाश ने बताया, ‘हमलावर बाइक पर आए थे। उन्होंने मेहताब सिंह पर गोली चला दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना सीसीटीवी रिकार्ड हो गई है। पुलिस के अनुसार सिंह पर सात लोगों ने हमला किया। पुलिस के अनुसार हमलावरों ने सिंह पर पहले कुल्हाड़ी से हमला किया और जब वह गिर गए तो उन पर गोलियां चलाईं। पुलिस के अनुसार सार्वजनिक जीवन में होने के कारण सिंह की पुरानी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता थी!,
राजस्थान के धौलपुर में कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई
ये है कांग्रेस का झूठा मॉडल, 5 सालों में कांग्रेस ने राजस्थान को दंगे, हत्या और गुंडाराज ही दिया है। pic.twitter.com/V4YA7RT1ac
— Cons of Congress (@ConsOfCongress) September 8, 2023
राजस्थान के धौलपुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिले के मनियां कस्बे में शुक्रवार शाम को मांगरोल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मेहताब की अंधाधुंध गोलियां मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. स्थानीय लोगों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में रोष का माहौल है. कांग्रेस नेता की हत्या के बाद से क्षेत्र में पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. कांग्रेस नेता की हत्या के मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बचती हुई नजर आ रही है. वहीं, इस घटना पर मृतक मेहताब के भतीजे श्याम सुंदर ने बताया कि उनके गांव में शनिवार को पटवार घर का उद्घाटन किया जाना था, जिसको लेकर चाचा मेहताब मनिया कस्बे में टेंट वाले की दुकान पर गए हुए थे. टेंट का सामान लेते वक्त अचानक मोटरसाइकिल पर आए आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उनके चाचा को घेरते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी. अंधाधुन फायरिंग में कई गोलियां लगने से उनके चाचा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग कांग्रेस नेता को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने ब्लॉक अध्यक्ष को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.