जमशेदपुर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन रविवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के सोन मंडप, सिदगोड़ा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री बना गुप्ता ने आम जनता के समस्याओं से संबंधित एक सौ से अधिक मामले पर सुनवाई किया। अनेकों मामले को उन्होंने तत्काल समाधान किया, आम जनता ने अपने मंत्री से मिलकर बेबाक रूप से अपने समस्याओं को साझा किया। इस दौरान माननीय मंत्री ने समाधान का प्रयास भी किया, एक पंडित परिवार ने टीएमएच अस्पताल में तीन दिनों से मृत व्यक्ति का शव बिल नही जमा करने के कारण नही सौंपने का मामला आया ,जिस पर संज्ञान लेते हुए, मंत्री बन्ना गुप्ता ने अस्पताल प्रबंधन से वार्ता कर शव को अविलंब सुपुर्द कराने का कार्य किया। दो गरीब मरीज जिसका टीएमएच में डेंगू ईलाज पर बड़ा बिल का आधा माफ कराया। आम जनता ने टाऊन हाॅल के पास कचडा डंपिंग का मामला उठाया, जिस पर संबंधित अधिकारी को समस्या समाधान करने का निर्देश दिया।
प्रदीप सिंह ने अपने दिव्यांग पुत्र का प्रमाण पत्र बनाने का बात मंत्री महोदय से कहा, जिस पर मंत्री महोदय ने सिविल सर्जन को अविलंब प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार एक सौ से अधिक मामले में विकास से संबंधित मामले भी आये। जिसका आवेदन माननीय मंत्री ने ले लिया है और उचित कार्यवाही कर संबंधित विभाग को प्रेषित करने के लिए जनता से कहा और सभी समस्याओं का समाधान उचित माध्यम से की जाएगी। इसका आश्वासन दिया। इस दौरान काफी संख्या में बस्ती वासी शामिल हुए। जनसुनवाई कार्यक्रम को सफल बनाने में गोलमुरी प्रखण्ड अध्यक्ष अतुल गुप्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता समांथा कुमार शैलेंद्र सिंह रंजन मिश्रा अभिजीत बॉस राकेश रविदास राजेश चौधरी निखिल तिवारी सचिन सिंह सुमित मुखी देवमुखी दीपक कर्मकार सपन चक्रवर्ती शामिल हुए।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चौधरी, रामाश्रय प्रसाद पूर्व जिला अध्यक्ष, बृजेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद, मनोज झा, संजय तिवारी, प्रभात ठाकुर, रियाजुद्दीन खान, गुरदीप सिंह, शशि सिन्हा, अखिलेश यादव, अशोक सिंह, धीरज कुमार, राजेश कुमार प्रखण्ड टेल्को अध्यक्ष, रानी राव, संध्या दास, दुर्गा प्रसाद, सन्नी सिंह, रंजीत झा सहित काफी संख्या में कार्यकर्तागण भी शामिल हुए।