जमशेदपुर : जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत सलगाझुरी निवासी नियंती कालिंदी ने अपनी दोनों बेटियों के अपहरण और राजस्थान में बेचे जाने के मामले को लेकर सोमवार को एसएसपी से शिकायत की है. बताते चले कि 7 अगस्त 2023 को बागबेड़ा निवासी तुलसी कालिंदी और उसके पति टाईगर ने दोनों बच्चियों को काम का प्रलोभन देकर अपने साथ राजस्थान ले गए. जहां इन्होंने इन बच्चियों पर शादी का दवाब बनाया और इनके साथ मारपीट की. किसी तरह बड़ी बेटी भाग कर जमशेदपुर अपने घर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पारजना का दा. बच्ची ने बताया कि दोनों बहनों को रेजा का काम दिलाने को बोलकर नियंती और टाईगर अपने साथ राजस्थान ले गए।
जाने के क्रम में स्टेशन पर ही नाश्ते में उन्हें नशीला पदार्थ खिलाया गया. इसके बाद बच्चियों को जब होश आया वे राजस्थान में थी. इसके बाद टाईगर और नियंती कालिंदी ने उनपर शादी करने का दबाव बनाया और मना करने पर उनके साथ मारपीट की शादी से मना करने पर दंपत्ति ने बच्चियों को छोड़ने के लिए 2 लाख रुपए की मांग की. इस दौरान बड़ी बच्ची ने एक बार आत्महत्या का भी प्रयास किया।
बड़ी बेटी ने मौका पाकर टाईगर के पॉकेट से एक हजार रुपए निकाला और अनजान की मदद से स्टेशन पहुंची और ट्रेन पकड़कर घर लौट आई. इधर इस बात की जानकारी टाईगर को मिलते ही वह फोन पर धमकी दे रहा है. बतौर परिजन टाईगर ने धमकी देकर कहा है कि बड़ी बेटी को वापस भेज दो वरना छोटी बेटी को मार देंगे. बताते चले कि दोनों बच्ची नाबालिग है बड़ी बेटी की उम्र 15 साल, वहीं छोटी बेटी की उम्र 13 साल है. सोमवार को परिजनों ने एसएसपी से मिलकर न्याय दिलाने और छोटी बेटी को वापस लाने की गुहार लगाई है।