देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड का आरोपी युसुफ मारा गया. बिहार के हाजीपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी गोली. 2019 में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोना लूटने वाले गिरोह में था शामिल, कुछ महीने पहले जेल से बाहर आया था. इस कांड के एक आरोपी मनीष की जेल के अंदर ही हत्या की जा चुकी है. pic.twitter.com/uiRJ9ERHGq
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 11, 2023
हाजीपुर : बिहार के हाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां देश के सबसे बड़े सोना लूट कांड के आरोपी की बदमाशों ने रविवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। जहां मृतक की पहचान यूसुफ कैसर उर्फ राजहनी के रूप में की गई है। रात में दो बाइक पर सवार चार अज्ञात बदमाश आए और राजहनी को गोलियों से छलनी कर दिया. गोलीबारी की खौफनाक तस्वीर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की कार्रवाई में जुटी है।
पूरी घटना हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पास की है। दो बाइक पर सवार चार बदमाश हथियार लेकर पहुंचे और गाड़ी से उतरते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. मृतक राजहनी पांच महीना पहले जेल से बाहर आया था. 2019 में हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस से 22 किलो से अधिक के सोने की लूट हुई थी। कीमत करीब 55 करोड़ के आसपास आंकी गई थी। इस सोना लूट कांड में आरोपी के तौर पर राजहनी का नाम भी था। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर देखा जाए तो घटना 9:57 पर हुई है. तस्वीर में साफ दिख रहा है कि दो बाइक पर चार की संख्या में बदमाश पहुंचते हैं और सड़क पर खड़े राजहनी पर गोली बरसाने लगते हैं।
वह जान बचाने के लिए भागता है लेकिन बदमाश दौड़ते हुए उसका पीछा करते हैं. इसके बाद राजहनी को पीछे से पीठ में छह गोली मारी. गोली मारने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। इधर घटना के बाद मृतक राजहनी का एक दोस्त उसे लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचा. यहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का जायजा लिया. परिजनों से पूछताछ की गई है।
सदर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बयान जारी करते हुए कहा कि नगर थाना क्षेत्र के आरएन कॉलेज के पोखरी के पास बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने राजहनी को गोली मार दी. राजहनी का आपराधिक इतिहास रहा है. 2019 में मुथूट फाइनेंस से हुए सोना लूट कांड का वह आरोपी रहा है. पुलिस का कहना है कि उसे पीठ में चार से पांच गोली लगी है. घटना के बाद अभी स्थिति सामान्य है. सीसीटीवी भी सामने आया है. उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है।