जमशेदपुर। भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव एवं उनके बिजनेस पार्टनर प्रतिमा पिंकी इक्का से एमवीआई अजय कुमार द्वारा किये गए दुर्व्यवहार और उल्टे केस दर्ज करने पर भाजपा ने साकची थाना में एमवीआई के खिलाफ केस दर्ज कराया। सोमवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में पार्टी के शिष्टमंडल ने साकची थाना प्रभारी से मुलाकात कर घटना की लिखित जानकारी दी। इस दौरान राजकुमार श्रीवास्तव के साथ बिजनेस पार्टनर प्रतिमा पिंकी इक्का की ओर से एमवीआई अजय कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की गयी। शिकायत पत्र में घटना का विस्तृत उल्लेख करते हुए बताया गया कि प्रतिमा पिंकी इक्का शेड्यूल ट्राइब जाति से हैं। जिनका एक पेट्रोल पंप है जो एसटी कोटा का है, पंप का नाम कानन फिलिंग स्टेशन है, वह पंप पार्टनरशिप पंप है। इसमें पार्टनर के रूप में राजकुमार श्रीवास्तव हैं। कानन फिलिंग स्टेशन के नाम पर एक टैंकर बनाने हेतु एक नई चेचिस 35187 टाटा फाइनेंस द्वारा फाइनेंस करवा कर जेएमए स्टोर जमशेदपुर से खरीदा गया और मैं अपने पार्टनर राजकुमार श्रीवास्तव के साथ दिनांक 8/6/2022 को जमशेदपुर एमवीआई ऑफिस गयी, रजिस्ट्रेशन हेतु हम दोनों एमवीआई अजय कुमार से मिले उन्होंने कहा यह तो चेचिस है। इस पर क्या बनवाएंगे तो हम लोगों ने कहा कि टैंकर बनवाना है तो उन्होंने कहा कि आप लोग टैंकर का प्रपोजल एवं नक्शा बनवाकर लाइये तभी रजिस्ट्रेशन होगा। हम लोगो ने हावड़ा से जिनसे हमें टैंकर बनवाना है उनसे फॉर्म 22A नक्शा लोड कैपेसिटी के साथ मंगवाया। फिर दिनांक 15/6/2022 को पुनः हम सभी कागजात के साथ करीबन 10:30 बजे एमवीआई अजय कुमार जी के कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में कागजात जमा किया। कागजात जांच के उपरांत उसी वक्त गाड़ी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस ऑनलाइन ले ली गई। जिसका सर्टिफिकेट भी हमारे पास है। फिर वहां के स्टाफ ने कहा आप एमवीआई अजय कुमार से जाकर आम बागान मैदान में परमिशन करवाकर ले आइए। मैं अपने पार्टनर के साथ आम बागान मैदान गई। चूँकि, मैं एक विधवा महिला हूं इस कारण मेरे स्थान पर हमारे पार्टनर राजकुमार श्रीवास्तव एमवीआई साहब अजय कुमार जी को कागजात दिखा रहे थे। वे कागजात देखने से पहले ही काफी आक्रोशित दिख रहे थे। कागजात देखने के बाद उन्होंने पूछा गाड़ी कहां है। हम लोगों ने कहा सर अभी तो नो एंट्री है तो हम लोगों ने कहा आप नो एंट्री के बाद का समय दीजिए हम गाड़ी लेकर आ जाएंगे, तो उन्होंने कहा हम तुम्हारा नौकर हैं जो तुम्हारा इंतजार करते रहेंगे। उन्होंने राजकुमार श्रीवास्तव से मेरे सामने ₹25000 घूस मांगा। हम लोगों ने घूस देने से इनकार किया तो उन्होंने पूछा गाड़ी किसके नाम से है हम लोगों ने कहा कानन फिलिंग स्टेशन के नाम से है, मालिक कौन है तो राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिमा पिंकी इक्का। इतना सुनते ही एमवीआई अजय कुमार ने तुरंत गुस्सा करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि जंगली तंगली का दलाली करने के लिए चले आते हो। सुबह-सुबह जात्रा खराब करने के लिए और हमारा पेपर छीनकर फेंक दिए और धक्का-मुक्की किये। मुझे जाति सूचक शब्द लगाकर गाली देने पर मुझे काफी दुख हुआ और मैं रोने लगी और एमवीआई अजय कुमार मेरे पार्टनर को बार-बार दलाल दलाल बोलकर अपमानित करते रहे। हमारे पार्टनर ने जब विरोध में कहा आप अपने शब्दों को वापस लीजिए। आप एक सरकारी पदाधिकारी होकर ऐसे शब्द का उच्चारण नहीं कर सकते। तो उन्होंने कहा तुम्हारा जैसा दलाल मुझे नसीहत सिखाएगा। हम लोगों ने जब यह कहा की हम पैसा नहीं देंगे तब उन्होंने कहा की मैं रिटायर होने के बावजूद 1 साल का एक्सटेंशन मिला है, राज्य सरकार को करोड़ों रुपया देकर आया हूं तो कहां से पैसा लाऊंगा, मुझे उसे मेकअप करना है। तुमको जहां जाना है जाओ और चिल्लाते हुए ट्रैफिक डीएसपी को उन्होंने कहा भगाओ दोनों को यहां से और ट्रैफिक डीएसपी साहब ने मुझ पर नाराजगी जाहिर करते हुए जाने को कहा और हम दोनों वहां से अपने घर लौट आएं।
प्रतिमा पिंकी इक्का ने थाना प्रभारी से जाति सूचक शब्द लगाकर गाली देने एवं ₹25000 घूस मांगना गाली गलौज करना और सार्वजनिक तौर पर एक मैदान में उनको और पार्टनर को अपमानित करने को संज्ञान में लेते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं, भाजपा इस मामले में पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव के साथ खड़ी है। भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारियों को आमजनों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए ना कि सार्वजनिक रूप से उनपर आक्रोश व्यक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है।
इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, ब्रम्हदेव नारायण शर्मा, दिनेश कुमार, राजन सिंह, अनिल सिंह, जटाशंकर पांडेय, कुलवंत सिंह बंटी, डॉ राजीव कुमार समेत अनिल मोदी व अन्य मौजूद थे।