इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान कर देने वाला मामला समाने आया है। रात में बंद दुकान में टोटके करती हुई महिला सीसीटीवी में कैद हुई है। पूरे मामले में दुकान संचालक द्वारा आरोपी महिला के खिलाफ थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है। इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा घर के सामने मोबाइल और साड़ी की दुकान पर लाल रंग का तरल पदार्थ छिड़कने का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस के मुताबिक आराधना नगर में मोबाइल की दुकान संचालिका द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि, बीती रात को उनके दुकान के शटर पर कोई लाल रंग जैसा तरल पदार्थ छिड़क कर चला गया था। इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी चेक किया तो पता चला कि सामने ही रहने वाली एक महिला द्वारा या कार्य किया गया है।
वहीं उन्हीं की दुकान के नजदीक एक कपड़े की दुकान पर भी इसी तरह का तरल पदार्थ डाला गया था। जब दोनों ही दुकानदार महिला से बात करने गए तो सामने रहने वाली महिला द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। जिसके बाद पूरे मामले में एयरोडम थाने पर फरियादी महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत के आधार पर अब एरोड्रम पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी है। बताया जा रहा है कि पहले भी इस तरह की घटना कई दुकानों पर सामने आ चुकी है। लेकिन उसे मामलों में अभी तक कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची थी।