आदित्यपुर : आदित्यपुर के शेरे पंजाब चौक में स्थित दयाल ट्रेड सेंटर के तीसरे तल्ले में ‘‘त्रिनेत्रम आई हॉस्पिटल’’ का उद्घाटन झारखण्ड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो, समाजसेवी मुरलीधर केडिया एवं शारदा केडिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस दौरान अस्पताल के प्रबंधक निलेंदू चाँद ने बताया कि आंखों के समस्त बीमारियों का ईलाज आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित इस अस्पताल में उच्च तकनीक से शहर के वरीय नेत्र सर्जन डॉ. विवेक केडिया एवं रेटिना सर्जन डॉ. आतीश कुमार प्रधान के नेतृत्व में कुशल सहायक टीम के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में आधुनिक रूप से सुसज्जित तीन उच्च कोटि के ऑपरेशन थियेटर का निर्माण किया गया है जहां मोतियाबिंद एवं रेटिना के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। इस अस्पताल में चश्मे का पावर हटाने के लिये आईसीएल की सर्जरी की जाएगी। त्रिनेत्रालय हॉस्पिटल कोलकाता के सहयोग से लेसिक सर्जरी की भी व्यवस्था उपलब्ध है। बच्चों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन, भेंगापन का ईलाज, काला मोतियाबिंद की जांच एवं इसका ईलाज इस अस्पताल में उच्च तकनीक से किया जायेगा।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा यह अस्पताल जमशेदुपर के लोगों के लिये वरदान साबित होगा। लोगों को अब आंखों के ईलाज के लिये पैसे खर्च कर दूसरे शहरों और राज्यों में जाना नहीं पड़ेगा क्योंकि उन्हें इस अस्पताल में अनुभवी डाक्टरों सहित सारी सुविधायें उपलब्ध हो जायेगी और मरीजों के समय की बचत होगी।
सांसद ने भी अस्पताल के संचालकों को उद्घाटन के मौके पर शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राधेश्याम अग्रवाल, डा. दिनेशानंद गोस्वामी, सिंहभूम चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं महासचिव मानव केडिया, ए.के. श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, निर्मल काबरा, डा. स्तुति केडिया, एशिया के अध्यक्ष इन्दर अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अशोक भालोटिया, डॉ. रामकुमार, डॉ. सुशील बाजोरिया, सुरेन्द्र पाल सिंह, संदीप मुरारका, मनीष केडिया, मनीष कुमार, अशोक चौधरी, अशोक गोयल, ओमप्रकाश रिंगसिया, प्रवीर पटेल, कमल किशोर अग्रवाल, पवन पोद्दार, केदारमल पल्सानिया, प्रवीण गुटगुटिया, संजय पल्सानिया एवं शहर के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।