जमशेदपुर : भाजपा जमशेदपुर महानगर के आसनबनी मंडल की बैठक कुलडीहा गांव के राधा रानी मैरिज हॉल में हलधर दास की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, बैठक में मुख्यरूप से भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिला अध्यक्ष सह बूथ सत्यापन प्रवासी दिनेश कुमार उपस्थित थे,
ज्ञात हो की भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व इस बार चुनाव की तैयारी में कोई कमी नही रखना चाहती है और एक एक बूथ को कारगार करने में लगी है इसी कड़ी में पूरे प्रदेश के मंडल पदाधिकारी, शक्ति केंद्र प्रभारी और बूथों की जांच पड़ताल का कार्य और बूथ सत्यापन के कार्य को लेकर प्रदेश द्वारा प्रभारी नियुक्त किए गए है जिसमे दिनेश कुमार को पोटका विधानसभा का आसनबनी मंडल दिया गया है, बैठक को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार ने कहा की पार्टी की नजर हर एक कार्यकर्ता पर बनी हुई है।
अपने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के दृष्टि कोण से पार्टी अंतिम और निचली इकाई को मजबूत बनाने का कार्य कर रही है और सीधा संवाद स्थापित कर रही है, और अपने कार्यकर्ताओं की टोली को सुदृढ़ करने में यह बूथ स्त्यापन का कार्य मिल का पत्थर साबित होगा साथ ही उन्होंने पोटका विधान सभा के कालिकापुर पंचायत के सुभाष मैदान में 10 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की संकल्प यात्रा सभा को सफल बनाने की भी अपील की, आग्रह किया की आसनबनी से कार्यक्रम स्थल की दूरी मात्र 8 किलोमीटर है थोड़ा मेहनत करने से हम इस मंडल से ज्यादा कार्यकर्ता और आम जनमानस को वहां ले कर जा सकते है और कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में अपने योगदान दे सकते है, बैठक को विभीषण सरदार ने भी किया संबोधित, संचालन महामंत्री निधुनिल दास ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अरुणा सारंगी ने किया, बैठक में मुख्यरूप से प्रभास बारीक, जगदीश भगत, श्रीकांत विषई, शंकर मदीना, अजीत महाकुड, कृष्णा महाकुड़, अमित डे, प्रभाकर दास, भूदेव भगत, राजू प्रमाणिक, भरत चंद्र दास आदि उपस्थित थे।