जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा विकास समिति का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचे है. वहीं उन्होंने छह सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को सौंपा है. मांग पत्र में जन सुविधाओं की अविलंब जांच एवं न्यायपूर्ण कार्रवाई करने को लेकर सीएम को पत्र लिखा है. समिति का प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बागबेड़ा में लगभग 90 हजार लोग निवास करते है. बावजूद इसके यहां जन सुविधाएं नहीं दी गयी है।
प्रतिनिधिमंडल कि मांग है कि स्थायी रूप से कचरे का उठाव एवं साफ सफाई की व्यवस्था, बागबेड़ा बडौदा मुख्य 100 पुरानी जर्जर पुल को दुरुस्त किया जाये, पश्चिम, दक्षिण, उत्तरी, उत्तर-पूर्वी बागबेड़ा और पूर्वी बागबेड़ा पंचायत में जर्जर सड़क को दुरुस्त की जाये, बागबेड़ा के उत्तर पूर्वी ग्राम पंचायत, पूर्वी बागबेड़ा और उत्तरी बागबेड़ा में भवन का निर्माण हो, बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजने के कार्य को धरातल में उतारा जाये समेत अन्य मांगे शामिल है.
उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इन सभी बिन्दुओं पर सरकार कार्य नहीं करती है तो सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. ज्ञापन सौंपने में मुख्य रुप से नीरज सिंह, केशव कुमार सिंह राकेश चौबे, मुहेश निषाद, जयशंकर साह, अशोक आदि उपस्थित थे।