जमशेदपुर : जमशेदपुर दुर्गापूजा का विसर्जन बड़े धूमधाम और बृहद पैमाने पर होती हैं. उधर दुर्गापूजा के विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन जुस्को और शांति समिति के लोगों ने शहर के घाटों का निरीक्षण किया।
इस मौके पर जिला पुलिस कप्तान कौशल किशोर एसडीओ पीयूष कुमार जुस्को के अधिकारी ट्रैफिक डीएसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. वही इस मौके पर केंद्रीय दुर्गा पूजा शांति समिति के लोग भी उपस्थित थे। वैसे विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए घाटों पर ब्रैकेटिंग किया जाएगा. डेंजर जोन वाले घाट पर लाल फीता लगाकर ब्रैकेटिंग कर पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा.
साथ ही विसर्जन के दिन शहर में वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी ।उधर समय पर सभी मूर्ति का विसर्जन हो यह सभी पूजा समितियां को आदेश दिया गया है. साथ ही विसर्जन के दिन सभी पूजा पंडालून को 8 जोन में बांटा गया है. ताकि लोग अपने समय से मूर्ति का विसर्जन कर ले।