जमशेदपुर। एग्रिको दुर्गा पूजा मैदान में आगामी दुर्गापूजा को लेकर एग्रिको दुर्गा पूजा कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता वाई पी सिंह ने एवं संचालन भूपेंद्र सिंह ने किया। बैठक में कमेटी द्वारा इस वर्ष प्लेटिनम जयंती को धूमधाम से मनाने हेतु कई विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस संबंध में पूजा कमेटी के महासचिव भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष पूजा स्थापना के पचहत्तर वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस वर्ष जहां पूजा को लेकर कमेटी के सदस्यों और श्रद्धालुओं में उत्साह है तो वहीं कमेटी द्वारा प्लेटिनम जुबली को विशेष बनाने की तैयारी जोरों पर है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भव्य प्रतिमा स्थापना के साथ भव्य मेले, आकर्षक विद्युत सज्जा, शानदार पूजा पंडाल एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी जरूरी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे। भूपेंद्र सिंह ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से दुर्गा पूजा को लेकर सरकार के दिशा-निर्देश को शीघ्र जारी करने की मांग की है, जिससे अंतिम समय में पूजा कमेटी के बीच ऊहापोह की स्थिति ना रहे और पूजा कमेटी दुर्गापूजा की तैयारी निर्देश के अनुरूप कर सके।
बैठक में पूजा कमिटी के रवि कुमार, निकेश सिंह,अमन सिंह, सौरव सेन, राजीव भट्टाचार्जी, लालू, बबलू, बाबू, गणपत पटेल, राजन कुमार,अभिषेक मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, ब्रिज किशोर, प्रसन्नजीत सेन, बाप्पा, अमन प्रसाद, सुखदेव सिंह,सूरज बल्ली सिंह, सोलील मुखर्जी,अभिषेक डे नरेश, रोहित, कालिका सिंह, निरंजन, अनिल पांडेय, रमेश पांडेय, संजय सिंह, चंदर, प्रेम, अरुण, आशीष, प्रसन्नजीत बनर्जी, शुशील श्रीवास्तव, बाला दुबे, राजू पटेल, अजय, जयदीप, चंद्रशेखर सिंह, शुभम मिश्रा, जयशंकर, जे बेहरा, आंनद, जे पी सिंह, रोनी समेत एग्रिको क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.