घाटशिला : बीते 6 अक्टूबर को घाटशिला थाना अंतर्गत प्रशासन के द्वारा शांति समिति का बैठक आयोजन किया गया था । उस बैठक में घाटशिला के नजदीक सभी थाना के प्रभारी एवं प्रशासन के वरीय पदाधिकारी के साथ घाटशिला के सभी पूजा कमेटियों का सदस्य मौजूद थे । उक्त बैठक में दुर्गा पूजा को बेहतर एवं शांतिपूर्ण ढंग से कैसे सफल बनाया जाए उसी विषय पर चर्चा एवं सहमति बनी थी । बैठक के दौरान समाजसेवी सह भाजपा नेत्री डॉक्टर सुनीता देबदूत सोरेन के द्वारा मेडिकल सेवा के तहत फर्स्ट एड बॉक्स देने की सकारात्मक पहल का घोषणा की थी। जो आज महाषष्ठी के दिन फर्स्ट एड किट बॉक्स वितरण का शुभारंभ किया गया । डॉ सुनीता के द्वारा किया गया इस सकारात्मक पहल का सभी पूजा कमिटीयों ने डॉ सुनीता के प्रति अपना आभार जताया। लोगों ने कहा इस तरह का पहल आज तक किसी ने प्रारंभ नहीं किया था । यह बहुत ही सराहनीय पहल है। डॉ सुनीता ने सभी पूजा कमेटी को दुर्गा पूजा का शुभकामनाएं दी तथा सेवा का मौका देने के लिए धन्यवाद कहा।
मौके पर सोनू शर्मा, रविंद्र महतो , प्रवीर वाउरि, सुभानु दत्ता, लक्ष्मण सिंह, सपन महतो, स्नेहस्नु दत्ता, आरती दत्ता, दिलीप महतो धनंजय महतो , आदित्य सिंह, कार्तिक सिंह, मोहिनीकांत महतो आदि मौजूद रहे।