चिकबल्लापुर (कर्नाटक): चिकबल्लापुर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक खड़े टैंकर में सामने से आ रही है टाटा सूमो ने टक्कर मार दी। इस हादसे में मौके पर ही 12 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसा इतना भयावह था कि लोगों के शरीर के कई टुकड़े हो गए। वहीं, घटनास्थल पर हर तरफ खून ही खून बिखरा पड़ा था।
बड़ा ही खतरनाक था एक्सीडेंट
यह भीषण हादसा आज (गुरुवार) सुबह करीब 7 बजे के आसपास NH – 44 पर चित्रावती ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के पास हुआ है। जहां हाईवे पर सड़क किनारे एक टैंकर खड़ा था। तभी सामने से आ रही टाटा सूमो बहुत तेज रफ़्तार से टैंकर से जा भिड़ी। टक्कर होते ही सूमो का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया, सूमो में सवार 12 लोगों की ऑन स्पॉट जान चली गई। हादसा इतना खतरनाक था कि सवारियों को संभलने तक का मौका नहीं मिला।
घना कोहरा और तेज रफ़्तार बने काल
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है। सूमो की रफ्तार भी ज्यादा थी, जिसके चलते सड़क किनारे खड़ा टैंकर नहीं दिख पाया और उससे भिड़ंत हो गई। हादसे में जिन 12 लोगों की मौत हुई है, उनमें 8 पुरूष और 4 महिलाएं शामिल हैं। सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा है, उसकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज जारी है।