जमशेदपुर : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के परसुडीह की जिला परिषद सदस्य श्रीमती पूर्णिमा मल्लिक और पूर्व मंत्री के विधायक प्रतिनिधि रहे आजसू नेता और सेवा ही लक्ष्य संस्था के संस्थापक मानिक मल्लिक ने अपने समर्थकों के साथ जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी के नेतृत्व में रांची स्थित सोहराई भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री के समक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा।
https://fb.watch/nWMK18z9pY/?mibextid=RUbZ1f
मुख्यमंत्री ने सभी का पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक और मानिक मल्लिक के झारखंड मुक्ति मोर्चा में आने से झामुमो को जुगसलाई विधानसभा में मजबूती मिलेगी. जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा में पहली बार ऐसे विधायक बने है जो दिन-रात लोगों की सेवा में तत्पर रहते है अब उनके साथ मिलकर और तेजी से अपने क्षेत्र में विकास करेंगे.. मानिक मल्लिक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपने विकास कार्यों से लोगों का दिल जीत लिया है इसी से प्रभावित होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा है. झामुमो की सदस्यता लेने के बाद जमशेदपुर पहुंचने पर जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक और मानिक मल्लिक के समर्थकों और झामुमो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र सिंह, मनोहर हुसैन, शिबू ओझा आदि भी उपस्थित थे।
इन्होंने थामा झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन….
जिला परिषद पूर्णिमा मल्लिक, मानिक मल्लिक, डॉली मल्लिक, अर्चना सिंह राजपूत, पंचायत समिति सदस्य मनोज यादव, पंचायत सदस्य आरती करवा, बाबूलाल चक्रवरती, मोनू तिवारी, दिनेश जायसवाल, प्रतीक शराफ, संजय सिंह, देबेडू सरकार, अंजू देवी, रीना सरकार, पदमा राव, सीखा मायटी, सुनीता अग्रवाल, दीपानकर राव, अलोक देय, संध्या सरकार, सोमनाथ मण्डल, मिलान मजूमदार, आनंदा बनर्जी, देबो बिश्वास, बाबूलाल मल्लिक, राजू शर्मा, श्याम मल्लिक, दीपानकर रॉय, विक्की सोनकर, राजेश मल्लिक, संजीव कुमार, आनंद पॉल, सुजीत कुमार चक्रबोर्टी, गौरव घोष, सुमित स्वर्णकार, डब्लू मल्लिक, किशोर दास, सुखलाल छत्तर आदि मौजूद थे।
Advertisements
Advertisements