जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार और आईओ ललित खलखो निलंबित हो गए हैं. आइजी पंकज कंबोज ने अपनी जांच में थानेदार और आईओ को दोषी पाया है. जिसके बाद दोनो को निलंबित करने की अनुशंसा जमशेदपुर के एसएसपी किशोर कौशल से की है. सिदगोड़ा थाना क्षेत्र निवासी पुलिसकर्मी उपेंद्र सिंह के घर लाखों रूपये की चोरी हो गयी थी. इस मामले में पुलिस ने जांच की थी और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था. लेकिन सिपाही ने मुख्यालय में शिकायत की थी कि उसके घर 12 लाख रुपये की चोरी हुई है. पर पुलिस ने जब्ती में काफी कम सामान दिखाया है. इसके आधार पर आइजी पंकज कंबोज को जांच करने का आदेश डीजीपी ने दी थी. डीजीपी के आदेश के बाद आइजी पंकज कंबोज ने मामले की जांच की जिसमें सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार और आईओ ललित खलखो को दोषी पाते हुए निलंबित कर दिया गया है।
Advertisements