जमशेदपुर : झारखण्ड के जाने माने उधमी एवं समाजसेवी दीपक ठाकुर की और से प्रेमनगर, लक्ष्मीनगर, झगरुबगान, बजरंगीबगान, आज़ाद बस्ती के छठ व्रतियों के लिए पूजन सामग्री का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है और इसका कूपन श्री श्री काशी विश्वनाथ मं दिर के सदस्य श्री हरि राय जी से आप प्राप्त कर सकते है. विदित हो कि पिछले दिनों ही बहुत धूम धाम से श्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का उद्घाटन इसी छठ घाट के प्रांगण में सम्पन्न हुआ था.
और ठीक श्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सामने (बीच मे तालाब) माता का मंदिर का शिलान्यास समाजसेवी नाम नही अलाउंस करने बोले है किया गया है. माता का मंदिर बनने के पश्चात बीच मे तालाब रहेगा दोनों का गठबंधन किया जाएगा।
बाबा धाम की तर्ज पर पूजन सामग्री में सुप लौकी गन्ना एवं पूजन में लगने वाली करीब करीब सभी चीजों का वितरण 1000 व्रतधारियों में किया जाएगा. कमेटी के ठाकुर मुकेश सिंह ने कहा की आने वाले वर्षो में इस छठ घाट की भव्यता और मंदिरों के कारण ये क्षेत्र पूरे भारतवर्ष में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करेगी और एक भव्य पर्यटन स्थल होगा.
इस कार्य मे मुख्य रूप से ठाकुर मुकेश सिंह, हरि दयाल राय, परमानन्द निराला जे पी सिंह रिंटू कुमार आदि की मुख्य भूमिका है।