इंफाल : इंफाल में एयरपोर्ट के पास यूएफओ दिखने से हड़कंप मच गया है। हवा में उड़ने वाली अज्ञात वस्तु देखे जाने की सूचना मिलने के तुरंत बाद भारतीय वायुसेना ने दो राफेल लड़ाकू विमानों को उनकी तलाश में लगाया। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर करीब 2:30 बजे यह घटना हुई थी। इसके वीडियो सामने आने के बाद अफरा-तफरी मच गई। करीब तीन घंटों तक कुछ कमर्शियल फ्लाइट्स भी रोक दी गई।
रक्षा सूत्रों ने एएनआई को बताया, “इंफाल हवाई अड्डे के पास यूएफओ दिखने की सूचना मिली थी। जिसके तुरंत बाद, पास के एयरबेस से राफेल लड़ाकू विमान को यूएफओ की तलाश के लिए भेजा गया।”
उन्होंने कहा, ”हाईटेक सेंसर से लैस विमान ने यूएफओ की तलाश के लिए संदिग्ध क्षेत्र में उड़ान भरी। हालांकि उसे वहां कुछ नहीं मिला।” उन्होंने बताया कि पहले विमान के वापस लौटने के बाद एक और राफेल लड़ाकू विमान भेजा गया था। काफी खोजबीन की लेकिन इलाके के आसपास यूएफओ से जुड़ा कुछ भी नहीं देखा गया।
Advertisements

Advertisements

Advertisements

