JAMSHEDPUR-EXCLUSIVE : जमशेदपुर में जिला परिवहन विभाग की सख्ती का कोई असर स्कूल वैन और ऑटो पर नहीं दिख रहा है. क्षमता से अधिक छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को लादकर ऑटो चालक बेखौफ सड़कों पर फर्राटा भर रहें है इन्हे न तो बच्चों से मतलब है और न इन्हे किसी तरह का खौफ है. इन्हे मतलब है तो सिर्फ अपने पैसे से जब आप वीडियो देखिएगा तो दंग रह जाइएगा. नौनिहालों की जान से बिना किसी डर और झिझक के खिलवाड़ किया जा रहा है. जरा संभलकर बड़े जोखिम है इस राह में आपको भी अपने बच्चों का ख्याल रखना है. ये आपकी भी जिम्मेवारी बनती सिर्फ स्कूल में नाम लिखवा देने से और स्कूल से ले आने और ले जाने तक के लिए ऑटो लगा देने तक आपका काम खत्म हो जाता है क्या…?? इसके बाद भी आपकी कुछ जिम्मेवारी बनती है..??