जमशेदपुर : डेट (ड्रामेटिक एसोसिएशन ऑफ टाटा एम्प्लाइज ) एवं सिंहभूम जिला साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित नाट्योत्सव के दूसरे दिन ‘परिधान’ का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।
‘परिधान’ कार्यक्रम में नगर के कलाकारों ने भारतीय परिधान में फैशन पैरेड किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सोनी, अनिता के गणेश वंदना नृत्य से हुआ। ततपश्चात 15 टीमों ने समूह नृत्य का भी भव्य प्रस्तुति दी। जिसमें प्रमुख रूप से स्मारिका मिश्रा के नेतृत्व में नटराज नृत्य , आसमां ग्रुप द्वारा स्थानीय नृत्य, टिस्को अर्बन सेंटर के सुश्री जरिता के नेतृत्व में घुंघरू टीम द्वारा स्थानीय नृत्य, सुमंत डांस टीम का नृत्य, उदय एवं राम साहू के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ी नृत्य, मधु सिंह के नेतृत्व में जुम्बा डांस , ग्रैजुएट महाविद्यालय के छात्राओं द्वारा भारतीय परिधान में फैशन शो सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में दो शार्ट फिल्मों ‘फर्क’ एवं ‘ छोड़ो न यार’ का प्रदर्शन हुआ।
नाट्योत्सव में मुख्य रूप से कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। जिसमें पुलिस सेवा से बिस्टुपुर थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह, मीडिया से न्यूज धमाका के सम्पादक श्री रघुवंश मणि सिंह, स्वास्थ्य सेवा से टाटा मुख्य अस्पताल से सीमा सरकार को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण तिवारी, विशिष्ट अतिथि नंद कुमार सिंह, हरि मित्तल, प्रसेनजित तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुज कुमार एवं श्रृंगारिक ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी टीमों को स्मृति चिन्ह एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।