जमशेदपुर : आज़ाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी पूर्वी ज़िला ने बाबा साहब अम्बेडकर को उनके 57वे महापरिनिर्वाण दिवस पर आज़ाद समाज पार्टी जमशेदपुर कार्यालय में याद किया, इस अवसर पर आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा उपास्थि थे, उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित कर बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर को याद किया, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर देश ही नही बल्कि दुनिया के महान विद्वान थे, जिनके द्वारा लिखा गया संविधान आज इस देश की आत्मा है, इसी संविधान ने इस देश के शोषित वंचित समाज को उनका हक और अधिकार दिलाया, ग़रीबो और वंचितों को आरक्षण के माध्यम से उनके जीवन का उत्थान किया, बाबा साहब केवल दलितों के नही बल्कि समस्त देश वासियों के बारे में सोचते थे, उन्ही के कारण आज देश के अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े और आदिवासी सुरक्षित है, उन्होंने बताया की आज़ाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी बाबा साहब के अधूरे सपनो को पूरा कर देश को एक विकसित और स्मिर्द्ध देश बनाने को लेकर दिन रात मेहनत कर रहा है, आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चन्द्रशेखर आज़ाद आज शोषित वंचित समाज की सबसे बड़ी आवाज़ हैं और आज़ाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के कार्यकर्ता झारखंड में लगातार शोषित वंचित समाज की आवाज़ बन रहे हैं और उन्हें हक़ और अधिकार दिलाने का काम कर रहे हैं, प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने बाबरी मस्जिद की शहादत को याद करते हुए बताया कि आज ही दिन असामाजिक तत्वों के द्वारा बाबरी मस्जिद को ढा दिया गया था, जिससे देश के अमन, भाईचारे और शांति को झकझोर कर रख दिया था, इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट मौन रख बाबरी मस्जिद को भी याद किया।
आज के प्रोग्राम में आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष तारिणी सेन मांझी, प्रदेश महासचिव आकाश मुखी, प्रदेश संगठन संचिव नईम खान, सरायकेला खरसावां ज़िला प्रभारी इम्तेयजुद्दीन, पूर्वी सिंहभूम महासचिव सनी सामड, ज़िला उपाद्यक्ष मुहम्मद शमीम, ज़िला युवा अध्य्क्ष मज़हर खान, कोषाध्यक्ष दिलशाद अख्तर, युवा कोषाध्यक्ष मुहम्मद वसीम, मौलाना अल्लाउद्दीन और पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।