लातेहार : जिले की मनिका पुलिस ने गुरुवार को एंबुलेंस में लादकर बिहार ले जा रहे 1190 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि यह दूसरी घटना है जब अवैध शराब की ढुलाई के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया है। कल सूचना मिली थी कि मनिका के रास्ते एक एंबुलेंस को मॉडिफाई कर भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को 1190 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एंबुलेंस को पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि 15 दिन के अंदर यह दूसरी घटना है। यह एक सिंडिकेट है जो एम्बुलेंस का उपयोग करके अवैध शराब की तस्करी कर रहा है। पुलिस इस सिंडिकेट का पर्दाफ़ाश करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब लातेहार के रास्ते बिहार ले जायी जा रही थी। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 9 से 10 लाख रुपये होगी।