सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की विधायक सरयू राय के अथक प्रयास से लटकी हुई इस योजना पर कार्य पुनः शुरू हुआ. पुल बनने से मानगो समेत शहर के अन्य इलाके होंगे जामुमक्त
जमशेदपुर। भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रेस वक्तव्य जारी कर जमशेदपुर के भुइयांडीह क्षेत्र के बाबुडीह, लिट्टी चौक को एनएच 33 भिलाईपहाड़ी से जोड़ने वाला स्वर्णरेखा नदी पर फोन लेन पुल निर्माण का डीपीआर बनने पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय का आभार प्रकट किया. श्री श्रीवास्तव ने कहा की जमशेदपुर शहर में बढ़ते ट्रैफिक लोड को कम करने व ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ती के लिए इस पुल का निर्माण एक मिल का पत्थर साबित होगा।
जमशेदपुर प्रवेश करने वाले बड़े वाहन एवं अन्य सभी वाहन भी उत्त पुल के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे. मानगो पुल से वाहनो का आवागमन घटेगा और पुल पर रोजाना लगने वाले भारी ट्रैफिक जाम से जमशेदपुर के लोगो को निजात मिलेगी।
गौरतलब है की वर्ष 2019 में झारखंड सरकार द्वारा इस योजना के लिए ₹ 237 करोड़ का प्राक्कलन तैयार किया गया था. किंतु सरकार बदलते ही यह योजना अधर में लटक गई थी. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के निरंतर प्रयास से और श्री राय के द्वारा विधानसभा में यह मामला जोर-शोर से उठाने के बाद इस योजना पर त्वरित गति से कार्य प्रारंभ हो पाया. डीपीआर बनने के बाद अब जल्द ही इस पुल निर्माण के लिए सरकार द्वारा टेंडर निकाला जाएगा।