जम्मू-कश्मीर। जम्मू कश्मीर के पुंछ में गुरुवार दोपहर लगभग 3:45 बजे आतंकियों ने सैनिक टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया। अचानक शुरू हुए अंधाधुंध फायरिंग में 7 जवानों को गोलियां लगी। इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए। दो जवान घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने दो शहीद जवानों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। हमले के बाद शहीद जवानों के हथियार लेकर आतंकी घने जंगलों में फरार हो गए। दो वाहनों में सवार जवान, आतंकियों के खिलाफ चल रहे एक ऑपरेशन में शामिल होने जा रहे थे।
देखें वीडियो
#WATCH | Security personnel are conducting a search operation in the forest area of Dera ki Gali in the Rajouri district of Jammu, where two Army vehicles were ambushed by heavily armed terrorists yesterday
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/jF4bmOJTo2
— ANI (@ANI) December 22, 2023
इसी दौरान आतंकियों ने सूरनकोट इलाके में डेरा की गली और बुफलियाज के बीच अंधे मोड़ पर हमला कर दिया हमले की जिम्मेदारी लश्करे तैयबा से जुड़े संगठन एंटी फासिस्ट फ्रंट ने ली है। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है, देर रात तक आतंकियों को घेरने की कोशिश जारी थी। फिलहाल आतंकियों की तलाश की जा रही है।
राजौरी और पुंछ जिले की सीमा पर स्थित डेरा की गली और बुफलियाज के बीच घने जंगल हैं। इन्हीं जंगलों का फायदा उठाकर आतंकी सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हैं। इस साल राजौरी और पुंछ में मुठभेड़ में 19 जवान शहीद हुए हैं।