● सीएम हेमंत सोरेन की सद्बुद्धि के लिए रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता करेंगे पूरे विधि-विधान से सामूहिक यज्ञ-हवन।
जमशेदपुर। झारखंड राज्य के जनक, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न से सम्मानित अटल बिहारी वाजपेयी एवं झारखंड आंदोलन के अग्रणीय नायक, शहीद निर्मल महतो के जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव जमशेदपुर के कदमा उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल के समक्ष एकदिवसीय शांतिपूर्ण उपवास पर बैठेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 8 अगस्त, 2019 को शहीद आंदोलनकारी निर्मल महतो की शहादत दिवस पर जमशेदपुर में किये गए वादे को स्मरण कराने की कोशिश करेंगे। इस आशय की जानकारी स्वयं भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने दी। वे शनिवार को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। प्रेस- वार्ता में जिला महामंत्री राकेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा, भाजपा कदमा मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह एवं साकची पश्चिम मंडल अध्यक्ष बजरंगी पांडेय भी मौजूद रहे। गुंजन यादव ने बताया कि 4 साल से मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन की याददाश्त थोड़ी कमजोर हो गयी है। वर्ष 2019 में शहीद निर्मल महतो के शहादत दिवस पर उनके पवित्र समाधि स्थल को साक्षी मानकर प्रदेश के युवाओं से 1 वर्ष में 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था। नौकरी ना देने पर राजनीति से सन्यास की घोषणा उन्होंने खुले मंच से की। लेकिन आज सत्ता में आसीन होने के चार साल बीतने के बाद भी इस दिशा में कोई पहल नही की गई। इसी निमित्त, उन्हें वादों को स्मरण कराने हेतु आगामी 25 दिसंबर को एकदिवसीय शांतिपूर्ण सांकेतिक उपवास कार्यक्रम के लिए उन्होंने जिले के अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी जानकारी देकर अनुमति हेतु आवेदन जमा किया है। मैं पूछना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री जी क्या हुआ तेरा वादा! क्या सिर्फ इसलिए कि आप चुनाव जीत जाएं इसके लिए आपने शहीद निर्मल महतो की शहादत दिवस पर झूठी कसम खा ली। चार साल बीतने के बाद तो यही प्रतीत हो रहा है कि आपने एक शहीद के नाम पर राजनीति कर युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे जिला भाजपा कार्यालय में सीएम हेमंत सोरेन की सद्बुद्धि एवं तानाशाह सरकार की संवेदनशीलता हेतु समुहिक रूप से पूरे विधि-विधान से यज्ञ-हवन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के युवा अपने हक और रोजगार के लिए सड़क पर हैं। लेकिन उन्हें नौकरी देने की बात तो दूर बल्कि उनकी आवाज को गोली-बंदूक, लाठियों और झूठे मुकदमों के दम पर कुचलने की लगातर कोशिश होती है।
जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने झामुमो द्वारा जारी पिछले विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र को लेकर उनके एक-एक वादों की जमीनी हकीकत बताते हुए हेमंत सरकार से सवाल पूछे हैं। गुंजन यादव ने कहा कि हर घर से एक व्यक्ति को नौकरी, नौकरी नहीं मिलने तक बेरोजगारी भत्ता देने, राज्य में अनुबंध और थर्ड पार्टी नौकरी को समाप्त कर स्थायी नौकरी सरीखे वादे जनता से कर झामुमो ने गठबंधन सरकार बनाई। लेकिन सरकार बनते ही युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलकर सरकार ने अपने मंत्रियों को बंगला से लेकर नए चमचमाती महंगी गाड़ियों की सैर कराई परंतु सड़क पर अपनी मांगों को रख रहे युवाओं पर लाठीचार्ज किया। इसके साथ ही गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाओं को 2 हजार रुपए प्रतिमाह, पेंशन की राशि 1 हजार से बढ़ाकर ढाई हजार, गरीब परिवार को सालाना 72 हजार की राशि, तीन बीएचके फ्लैट देने का वादा, 3 लाख रूपये का आवास, 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति एवं किसानों के ऋण माफी जैसे वादों से सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड की भोली-भाली जनता को ठगने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सरकार के पास 1 साल का समय अभी शेष है, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अब सम्मानपूर्वक और वादों के अनुरूप सन्यास की घोषणा कर दीजिए। नहीं तो 2024 के विधानसभा चुनाव में जनता आपको वैसे ही सन्यास पर भेजने वाली है।