बेरमो : बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ के निकट सीआरपीएफ के रहावन कैंप में तैनात 26वीं बटालियन के जवान रमाबाबू राय (40 वर्ष) ने अपनी ही राइफल से गोली चलाकर आत्महत्या कर ली।
रहावन सीआरपीएफ कैंप में एक सीआरपीएफ जवान ने मंगलवार को अपराह्न लगभग एक बजे खुद को गोली मार ली. बाद में जवान की मौत हो गई. मृतक जवान का नाम रामबाबू राय है जो रामगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है. जवान द्वारा खुद को राइफल्स से गोली मार लेने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
हालांकि प्रारंभिक सूचना के अनुसार घटना का कारण पारिवारिक विवाद भी बताया जा रहा है. घटना के बाद सीआरपीएफ एवं पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
Advertisements
Advertisements