झारखंड: धनबाद जेल में हुए अमन सिंह हत्याकांड मामले में अब नई अपडेट आई है. इस पूरे हत्याकांड मामले को लेकर अब सीआईडी FIR दर्ज करेगी. इसके लिए एक एसआईटी का गठन किया गया है. इस एसआईटी में पांच सदस्य होंगें. मामले की जांच सीआईडी आईजी के नेतृत्व में की जाएगी.
एसआईटी सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
धनबाद मंडल कारा में हुए गैंग्स्टर अमन सिंह की हत्या के बाद से माहौल काफी गर्म है. आखिर जेल के अंदर हत्या की इतनी बड़ी घटना किस तरह से संभव हो पाई. इसमें किसी भी तरह की साजिश की भूमिका भी देखी जाएगी.ऐसे कई पहलुओं को जांच के घेरे में रख जांच की जाएगी. इस हत्या कांड मामले में सरकारी और गैर सरकारी व्यक्तियों की संलिप्ता की जांच भी की जाएगी. दो माह में एसआईटी जांच कर मामले में सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी.
जेल में गोली मार कर की गई थी अमन सिंह की हत्या
मंडल कारा धनबाद में जेल के अंदर गोलीबारी की गई थी. जिसमें हॉस्पिटल वार्ड में कैदी अमन सिंह की गोली लगने से मौत हो गयी थी. गोली मारने वाले की पहचान सुंदर महतो के रूप में की गयी थी. जिसके बाद से हीं इस पूरे मामले पर कारवाई चल रही है.
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में था जेल में
रविवार को धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के पति और कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या का अभियुक्त था. गोलीबारी की घटना से चारों ओर सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही कई बड़े आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए थे. इनमें धनबाद डीसी, एसएसपी समेत तमाम आलाधिकारी शामिल हैं.