Mahabodhi Aviation Helicopter Service in Bihar : घूमना हर किसी को पसंद है। जब कोई खास अवसर हो तो लोग घूमने तो जाते ही हैं। अक्सर लोग घूमने के लिए बस, ट्रेन, कार बुक कराते हैं। लेकिन क्या कभी आपने हेलीकॉप्टर (Helicopter) से घूमने के बारे में सोचा है? यदि नहीं तो अब शुरू कर दीजिए।
क्योंकि अब आप हेलीकॉप्टर से भी घूमने का मजा ले सकते हैं। और यह सुविधा आपको और कहीं नहीं बल्कि बिहार में मिलने जा रही है। इस सर्विस के माध्यम से आप हेलीकॉप्टर से गया और बोधगया की खूबसूरती का आनंद उठा सकते हैं।
हेलीकॉप्टर से कर सकते है सफर
बिहार में पहली बार घूमने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर की जा रही है। महाबोधि एविएशन हेलीकॉप्टर सर्विस के द्वारा यह सेवा दी जा रही है। गया और बोधगया में यह सर्विस 10 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में किराए और बुकिंग से जुड़ी सारी जानकारी देते हैं। इस हेलीकॉप्टर सर्विस के द्वारा आप बोधगया और गया के कुछ लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस का आनंद हवाई यात्रा के द्वारा उठा सकते हैं।
शुरू की गई है बौद्ध सर्किट पैकेज
बौद्ध सर्किट की लोकप्रियता को देखते हुए बौद्ध सर्किट पैकेज की सुविधा दी जा रही है। यह चार दिन तीन रात का पैकेज है। इस पैकेज पर आप लुंबिनी, वाराणसी, बोधगया और कुशीनगर की यात्रा कर सकते हैं। इतना ही नहीं एक दिवसीय पैकेज में वैशाली, नालंदा,राजगीर और उत्तर प्रदेश के सारनाथ की यात्रा भी कराई जाएगी।
कितना होगा किराया
हेलीकॉप्टर की यात्रा के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से बुकिंग कर सकते हैं। ऑफलाइन बुकिंग के लिए आपको बोधगया में मौजूद नोड वन स्थित शॉप नंबर 136 में उनके ऑफिस जाना होगा। किराए की बात कर तो यदि आप आगे की सीट पर बैठकर यात्रा करना चाहते हैं तो आपको ₹7000 का भुगतान करना होगा। वहीं पीछे बैठकर यात्रा करने की राशि ₹5000 प्रति व्यक्ति है।