जमशेदपुर। अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और श्री राम लला के आगमन को लेकर सभी जगह हर्ष और उल्लास देखा जा रहा है। देश में जगह-जगह धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहे हैं। वहीं, अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा लौहनगरी जमशेदपुर को राममय बनाने के लिए मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। सुंदरकांड के समापन के पश्चात कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के बीच प्रसाद का श्रद्धापूर्वक वितरण होगा। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी को ‘राम ज्योति’ के लिए रामभक्तों को मकर सक्रांति के दिन 14 जनवरी से 20 जनवरी तक लगातार 7 दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्रतिदिन साकची जिला भाजपा कार्यालय में 11 मिट्टी के दिये, 11 बाती और एक राम ध्वज भेंटकर भाजपा कार्यकर्ता लोगों से घरों एवं प्रतिष्ठानों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह करेंगे। सुंदरकांड पाठ के आयोजन एवं दीपक, बाती एवं धर्म ध्वजा के वृहद रूप में वितरण को लेकर भाजपा जमशेदपुर महानगर की सभी तैयारियां शनिवार शाम तक पूरी हो गई। इस संबंध में भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि रविवार को होने वाले सुंदरकांड पाठ को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। आयोजन में ख्याति प्राप्त पुरोहित पंडित अभिषेक पाठक एवं मानस सत्संग समिति के द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। सुंदरकांड पाठ के विधिवत समापन के पश्चात भक्तजनों के बीच प्रसाद के रूप में खिचड़ी भोग एवं दही-चूड़ा के श्रद्धापूर्वक वितरण की तैयारी की गई है। वहीं, शहर के रामभक्तों को 14 से लेकर 20 जनवरी तक लगातर सात दिन पश्चिम बंगाल के बलरामपुर से मंगाए गए मिट्टी के दीपक, बाती एवं धर्मध्वजा भेंटकर उनसे राम ज्योति की लौ जलाने का आग्रह करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला भाजपा कार्यालय में आयोजन को लेकर व्यापक साज-सज्जा की गई है। जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने भाजपा कार्यकर्ताओं सह रामभक्तों से आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.