केजी से वर्ग 05 की कक्षाएं 10 बजे से 02 बजे तक तथा वर्ग 06-12 की कक्षाएं 09 बजे से 03 बजे तक संचालित होंगी
जमशेदपुर: राज्य सरकार ने राज्य के सभी काेटी के सरकारी व निजी स्कूलाें (Jharkhand School) के समय परिवर्तन काे लेकर निर्देश जारी किया है। इसके तहत राज्य में पड़ रही ठंड काे देखते हुए केजी से वर्ग 05 की कक्षाएं 10 बजे से 02 बजे तक तथा वर्ग 06-12 की कक्षाएं 09 बजे से 03 बजे तक संचालित होंगी।
यह आदेश 19 जनवरी से 25 जनवरी तक प्रभावित रहेगा। उपायुक्त के आदेश के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय ने सभी निजी स्कूलाें काे पत्र जारी कर इस आदेश का अनुपालन करने काे कहा है। आदेश नहीं मानने वाले स्कूलाें के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गयी है। वहीं निजी स्कूलाें (Jharkhand School) का कहना है प्रशासन का जाे भी आदेश है उसका वे अनुपालन करेंगे।
Jharkhand School : बच्चे हाे रहे थे बीमार
राज्य में ठंड की वजह से कई जिलाें से ऐसी खबर आ रही थी की ठंड से बच्चाें की तवीयत खराब हाे रही है। वहीं कुछ जिलाें में स्कूल (Jharkhand School) में बच्चाें की उपस्थिति 25 से 30 प्रतिशत तक घट गयी थी। इसकी वजह से अभिभावक संघ लगातार समय परिवर्तन की मांग कर रहा था। इसके बाद ही यह आदेश जारी हुआ है।
Jharkhand School : राज्य के कई जिलाें में चल रही शीतलहर
अगर झारखंड की बात करें ताे जमशेदपुर समेत राज्य के अधिकतर जिलाें में शीतलहर चल रही है। इसके साथ ही पिछले दाे दिनाें से हाे रही बारिश ने ठंड के असर काे और बढ़ा दिया है। इसकी वजह से जहां दिन का पारा डिग्री से नीचे लुढ़कर गया है वहीं रात का पारा 10 के नीचे है माैसम विभाग की मानें ताे आने वाले समय में तापमान में और कमी दर्ज की जाएगी।