डूंगरपुर । अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में जिले के समस्त राजकीय, अराजकीय एवं प्रन्यास प्रबंधित मंदिरों में विशेष सजावट, विद्युत रोशनी, रंगोली, दीपदान एवं धार्मिक कार्यक्रम व साफ-सफाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मंदिरों को प्रोत्साहन के लिए कार्य-योजना बनाई गई है।
जिले के अराजकीय मंदिरों में भी 22 जनवरी के आयोजन के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारी, पंचायती राज संस्थाओं एवं नगरीय निकाय एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए हैं उपखण्ड स्तर पर 26 जनवरी को देंगे प्रशस्ति पत्र जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा एक मंदिर का चयन कर पुजारी, व्यस्थापक अथवा प्रन्यासी को उपखंड स्तर पर 26 जनवरी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
जिला स्तर पर दो मंदिरों का होगा चयन
जिला स्तर पर जिले के दो मंदिरों का चयन कर मंदिर प्रबंधक, व्यवस्थापक या पुजारी को प्रथम और द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा जाएगा। दो मंदिरों में एक मंदिर जिले के प्रमुख लोकप्रिय मंदिरों में से तथा दूसरा सामान्य मंदिरों में से चयनित किया जाएगा। वहीं, देवस्थान सहायक आयुक्त खण्ड व संभाग स्तर पर सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग के क्षेत्राधिकार में आने वाले जिलों के दो मंदिर (प्रत्यक्ष प्रभार, आत्मनिर्भर श्रेणी) श्रेष्ठतम सजावट व साफ-सफाई के आधार पर मंदिर पुजारी या प्रबंधक को आयुक्त या सहायक आयुक्त के स्तर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।