जमशेदपुर : टाटा मोटर्स में बाई-सिक्स कर्मचारियों के स्थायीकरण पर प्रबंधन, यूनियन और श्रम विभाग मंथन कर रहा है। लेकिन कोई भी स्थायी कर्मचारियों के लिए तय बकाया वेतन देने पर बात नहीं कर रहा है इसलिए टेल्को यूनियन बार-बार ज्ञापन सौंपकर उन्हें भी वार्ता में शामिल करने की मांग कर रही है।
यह कहना है टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व महामंत्री प्रकाश सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष आकाश दुबे व कोर कमेटी सदस्य हर्षवर्द्धन सिंह का। तीनों नेताओं ने कहा कि कंपनी प्रबंधन या टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन नेता इस दिशा में कोई बात नहीं कर रही है। यदि कंपनी प्रबंधन सभी काम श्रम
कानून के अनुरूप करती तो मुंबई व झारखंड हाईकोर्ट उनके खिलाफ बाई – सिक्स के स्थायीकरण का आदेश नहीं देती। यूनियन के पूर्व महामंत्री प्रकाश सिंह का कहना है कि उनके यूनियन के निबंधन को रद करने के आदेश को पटना हाईकोर्ट खारिज कर चुकी है।