जमशेदपुर : भारत के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. इस दिन अयोध्या के राम मंदिर में भगवान रामलला विराजमान होंगे. पूरे देश में इसको लेकर उमंग का माहौल है और भक्त दर्शन करने पहुंच रहें हैं. पूरा आयौध्या राममय हो चुका है. ऐसे में झारखंड की लोह नगरी जमशेदपुर के लोग भी पूरी तैयारी कर चुके है।
जमशेदपुर के आदित्यपुर निवासी दुर्गावती मिश्रा ने भी 500 वर्ष के बाद जब रामलला अपने घर में वापस विराज रहे उसको लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है।
दुर्गावती मिश्रा ने बताई कि मैंने बचपन से ही सपना देखी थी कि कब हमारे रामलला वापस अयोध्या में आएंगे वो दिन आ गया और हमारे रामलला का अपने घर में दोबारा आगमन हो गया है. वह सोचकर उनकी आंखे नम सी हो गई।
अयोध्या में बना रहे हैं राम मंदिर में जितने भी मजदूर भाई जो दिन रात कड़ी मेहनत कर मंदिर का निर्माण किया है उनको भी काफी शुक्रिया अदा की है और साथ-साथ उनके परिवार और बच्चों के लिए भी राम जी से सुख समृद्धि की कामना की और।