जमशेदपुर : झारखंड में उर्दू टीचर की बहाली पर रोक लगाने के विरुद्ध आगे आए एआईएमआईएम के नेता एवं आम जनता, जलाया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और मंत्री हफीजुल हसन का पुतला, जानें क्यों अल्पसंख्यक समाज के लोग वर्तमान सरकार से है नाराज़।
झारखंड सरकार द्वारा 3712 उर्दू टीचर की बहाली पर रोक लगाने के विरुद्ध आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन का पुतला AIMIM के मानगो प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद फैयाज आलम और एमआईएम के जिला प्रवक्ता और कार्यकर्ताओं एवं आम जनता द्वारा मानगो के गांधी मैदान के पास जलाया गया इस संबंध में AIMIM के जमशेदपुर प्रवक्ता फखरुद्दीन अंसारी ने बताया कि पूर्व स्वर्गीय झारखंड के शिक्षा मंत्री ने पहले सचिवालय के मदद से उर्दू स्कूलों से उर्दू शब्द को हटाया अब झारखंड राज्य में 3712 उर्दू टीचर की बहाली पर रोक लगाया जा रहा है
उन्होंने बताया यह उर्दू भाषा देश की भाषा है और राज्य सरकार को उर्दू टीचर की बहाली करना चाहिए अन्यथा वह अपने संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए एक ज़ोरदार आंदोलन करेंगे।