जमशेदपुर : अयोध्या नगरी में 22 जनवरी 2024 को भव्य रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भुइयांडीह स्थित कल्याण नगर में 21 फिट के श्री रामचंद्र एवम हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद महाआरती का आयोजन किया गया जिसमे 11 किलो लड्डू , 11 किलो सूजी का हलवा ,11 किलो फल , 1100 दिया जला कर धूम धाम के साथ भगवान श्री रामचंद्र जी का स्वागत किया गया उसके युवाओं के द्वारा आतिशबाजी किया गया इस महाआरती में सैकड़ो की संख्या में महिला, युवक, बच्चे, बुद्धिजीवी लोग पहुंचे और पूजा अर्चना किया।
इस महत्वपूर्ण दिन युवाओं ने मिलकर सनातन रक्षा मंच का किया गठन और सर्वसम्मति से सभी लोगो ने हेमंत पाठक को केंद्रीय अध्यक्ष चुना और महाआरती के बाद सभा को संबोधित करते हुए हेमंत पाठक ने कहा 22 जनवरी 2024 को पूरे भारत वर्ष में सुबह से लेकर शाम तो रामनवमी की तरह माहौल था और शाम से लेकर रात्रि तक दीपावली के जैसा आयोजन हुआ आज के युवाओं ने राममंदिर का संघर्ष नही देखा लेकिन उस संघर्ष का परिणाम को आज के युवाओं ने देखा और इस उत्साहित पल को जिया है 550 वर्ष तक राम जी तिरपाल के नीचे रहे लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बाद आज भगवान को अपना जन्म स्थान धाम के रूप में प्राप्त हुआ है।
अब भारत वर्ष के सनातनी युवा का सपना है की मथुरा में बांके बिहारी का भव्य मंदिर का निर्माण हो।
इस आयोजन को सहयोग एवम सफल बनाने में अनिल शर्मा, अजय प्रसाद, सुनील शर्मा, अजीत मुखी, कमल कुमार गुप्ता, रोशन कुमार , मंटू सतुआ, साहेब बागती, राहुल गुप्ता, सैकेत सरकार, अमन हेंब्रम , पंकज मुखी, राजीव मुखी, दीपक कुमार, उत्तम सतुआ, राहुल पाठक, कामेश्वर प्रसाद , बिक्की गुप्ता, सुजीत मुखी, इत्यादि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।