जमशेदपुर : भारतीय जनतंत्र मोर्चा झारखंड प्रदेश के महासचिव संजीव आचार्या एवं जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन ने झारखंड सरकार के मंत्री के गुर्गों द्वारा हमला किए जाने को साफ गुंडागर्दी करार दिया है। कदमा बाजार के निकट अवस्थित आवागमन के रास्ते को बंद किए जाने को लेकर उपायुक्त महोदय को ज्ञापन दिया गया था। इसी बोखलाहट में जब संजीव आचार्या अपने बच्चे को घर छोड़ने जा रहे थे। अचानक बड़ी संख्या में मंत्री बन्ना गुप्ता के गुंडों द्वारा हमला कर दिया एवं भद्दी भद्दी गालियां दी गई एवं जान से मार देने की धमकी देने लगे। इसको पुलिस प्रशासन CCTV से जांच कर दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की करवाई करे।
इस घटना से यही प्रतीत होता है कि मंत्री कोई भी जनविरोधी काम करे उसके खिलाफ कोई बोलेगा तो उसको जिंदा नहीं रहने दिया जायेगा। इनके मंत्री बनने के बाद जनता त्राहिमाम है, पूरे क्षेत्र में भय व्याप्त है।इनके द्वारा लूट खसोट एवं भ्रष्टाचार की आवाज उठाने वालो पर झूठे मुकदमा में फसाना,मारपीट कर डराना आम बात है। अपराधी तत्वों का जमावड़ा उनके कार्यालय एवं आवास पर बना रहता है, जिसमे जेल से छूटे कुछ बड़े अपराधी भी शामिल रहते हैं।यह मंत्री के जनाधार के खिसकने एवं उनकी हतासा को दर्शाता है।इस तरह की मंत्री की गुंडागर्दी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इनके जनविरोधी गतिविधियों के खिलाफ लड़ाई आगे भी जारी रहेगी चाहे इसका अंजाम जो भी हो।हमलोग जनता के मुद्दों के समाधान के लिए लड़ते रहेंगे।