जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना के ठीक सामने लोड ट्रेलर दो भाग हो गया. ट्रेलर अपने क्षमता के अनुसार माल लोड किया गया था लेकिन पुराना डाला होने के कारण बंपर आते ही दो भागों में टूटकर रोड पर बिखर गया।
राहत की बात यह है कि किसी के भी जान माल की क्षति नहीं हुई है लेकिन आखिरकार बिना फिटनेस के रोड में इस तरह की ट्रेलर चलाना कहीं ना कहीं दूसरों की जान से खिलवाड़ के बराबर है. जिला प्रशासन ऐसे बड़े वाहनों पर शख्सियत कार्रवाई करते हुए फिटनेस चेक करें अथवा किसी भी ट्रेलर या बड़े वाहन में किसी प्रकार की समस्या आने से कड़ी से कड़ी दंड लगाई जाए।
Advertisements