रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की पहली रात ईडी दफ्तर में गुजरी। अब से कुछ देर बाद ईडी उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी। चर्चा है कि एक सप्ताह की रिमांड ईडी की तरफ से हेमंत सोरेन की मांगी जायेगी। हालांकि कोर्ट की तरफ से क्या रिमांड की इजाजत मिलेगी या नहीं, इसे लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इधर हेमंत की याचिका पर भी सुनवाई कुछ देर में होगी।
देर रात करीब 9.30 बजे गिरफ्तारी को लेकर ईडी ने औपचारिक जानकारी थी। पहले उन्हें हाउस अरेस्ट की जानकारी सामने आयी थी, लेकिन बाद में उन्हें ईडी अपने साथ लेकर ईडी मुख्यालय पहुंची। इधर हेमंत सोरेन ने गिरफ्तारी के बाद देर रात अपने एक्स हैंडल पर पहली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने मन की बात को कविता के माध्यम से साझा किया।
“उन्होंने लिखा- यह एक विराम है जीवन महासंग्राम है हर पल लड़ा हूं, हर पल लड़ूंगा पर समझौते की भीख मैं लूंगा नहीं क्या हार में, क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत मैं लघुता न अब मेरी छुओ तुम हो महान, बने रहो अपने लोगों के हृदय की वेदना मैं व्यर्थ त्यागूंगा नहीं हार मानूंगा नहीं… जय झारखंड।”
आपको बता दें कि हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने के बाद अब चंपई सोरेन नये मुख्यमंत्री होंगे। हलांकि इससे पहले बुधवार की शाम पहले जेएमएम विधायक दल की बैठक हुई. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया. चंपई ने हेमंत सोरेन के साथ जाकर राज्यपाल के सामने अपना दावा पेश कर दिया है. हालांकि अभी शपथ के लिए कोई वक्त राज्यपाल ने नहीं दिया है।
https://twitter.com/HemantSorenJMM/status/1752748315912110358/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1752748315912110358%7Ctwgr%5Eeebbbddc14ab1196f2a837dc4056cc5409bf0e41%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.hpbl.co.in%2Fafter-the-arrest-hemant-spent-the-entire-night-in-restlessness-sitting-quietly-for-a-long-time-neither-eating-nor-sleeping-reading-old-papers-2%2F