रांची : पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को कोर्ट ने फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति दी है।
दरअसल 5 फरवरी को फ्लोर टेस्ट में हेमंत के शामिल होने को लेकर पीएमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गयी. कोर्ट से यह आग्रह किया गया है कि 5 फरवरी को 11 बजे एक घंटे के लिए हेमंत सोरेन की विधानसभा में मौजूदगी की अनुमति दी जाये.
VIDEO | "Former CM Hemant Soren has been allowed to participate in voting during floor test (in the Assembly). Although, the ED vociferously and very vehemently objected to the petition but now the cat is out of the bag. The purpose of arrest (Hemant Soren) was to bring down the… pic.twitter.com/ruqo9W9ikx
— Press Trust of India (@PTI_News) February 3, 2024
इस अनुमति के लिए अदालत में हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने कोर्ट में पूर्व में पारित किये गये कई आदेश पेश किये. अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हेमंत सोरेन को फ्लोर में शामिल होने की इजाजत दे दी।