जमशेदपुर : आजसू छात्र संघ के नेतृत्व में आज 8 छात्राओं और उनके अभिभावकों के संग कॉलेज में प्रदर्शन किया गया हंगामे के बीच एक की रोते रोते तबीयत खराब हो गया, आजसू छात्र संघ सभी छात्राओं के साथ ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्य से मुलाकात कर सारी बातों की जानकारी लिया , आजसू छात्र संघ के दवाब के बाद कॉलेज ने छात्रों के मांग पत्र के साथ अपना एक पत्र जैक चेयरमैन को मेल के माध्यम से भेजा जिसमे छात्रों का परीक्षा फॉर्म अपलोड करने और प्रवेश पत्र जारी करने का आग्रह किया गया है।इस मामले को लेकर सभी छात्रों के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचा लेकिन वहा पर डीसी सर ,डीडीसी सर ,एडीसी सर कोई भी उपस्थित नही थे जिस कारण किसी से बात नही हो पाई ,उसके बाद सभी छात्राओं से सीएमओ कार्यालय, सीएम चंपई सोरेन ,,पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ,मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बेबी देवी , विधायक सरयू राय ट्वीट के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाया गया।
हेमंत पाठक कोल्हान प्रभारी आजसू छात्र संघ ने कहा ग्रेजुएट कॉलेज के कर्मचारियों की यह गलती है और यह गलती अनलोगो ने स्वीकार किया है लेकिन सबसे बड़ी बात है की इन छात्रों को परीक्षा में बैठने का मौका प्राप्त होना , जब छात्राओं का बिना रोल नंबर के प्री बोर्ड परीक्षा लिया गया तो फिर इस प्रोविजनल एडमिट कार्ड जारी कर इनका परीक्षा लिया जाय लेकिन जैक के पदाधिकारी भी अपने अड़ियल रवैए के कारण मशहूर है इनलोग के दिल में मानवता नाम की कोई चीज नही है , सभी छात्राओं ने सही समय पर फॉर्म फील अप किया , बैंक के माध्यम से पैसा जमा करवाए ,उसके बाद अपना सारा पेपर कॉलेज में जमा करवाई उसके बाद कॉलेज ने उसको वेबसाइट पर अपलोड नही किया तो इन सभी प्रकरण में छात्रों की क्या गलती है , किसी भी स्तर पर इनका परीक्षा लिया जाए हमारी यही मांग है , नही तो फिर आंदोलन को और तेज किया जाएगा और इस मामले को लेकर संबंधित सस्थान के खिलाफ मुकदमा के लिए कानूनी परामर्श भी लिया जा रहा है ।
इस आंदोलन में ग्रेजुएट कॉलेज कमिटी की अध्यक्षा श्रेय सिंह , गुलशन अरा , तानिया सिंह एवं राजेश महतो ,नितेश शर्मा ,कुंदन यादव ,कामेश्वर प्रसाद ,आयुष दास, राहुल पाठक , जगदीप सिंह , असुतोष कुमार ,हरप्रीत सिंह ,सपना मुखी ,शिखा कुमारी ,हरसिता कुमारी,रिमझिम कुमारी, रूकसार परवीन, प्रिया कुमारी, प्रियांशु कुमारी आदि उपस्थित थे।