JAMSHEDPUR : झारखंड सरकार के अबुआ आवास योजना के तहत राज्य के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने जमशेदपुर के गोपाल मैदान में स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में लाभुवको को स्वीकृति पत्र सौंपी। प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम के प्रथम चरण में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला जिला के लगभग 25हज़ार लाभुक शामिल हुए। जिन्हें 3 कमरे एक किचन और एक शौचालय वाली आवास का स्वीकृति पत्र सौंपा गया ।इस समारोह में मुख्यमंत्री के अलावे मंत्री,तीनों जिले के विधायक और प्रसाशनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। बता दे कि इस योजना के लिए 90000 लाभुकों का चयन हुआ है। प्रथम चरण में पूर्वी सिंह जिले से 8138 पश्चिम सिंहभूम से 10252 तथा सरायकेला खरसांवा के 6437 कुल 25 हज़ार लाभुवको को अबुआ आवास योजना की स्वीकृति पत्र सौंपी गयी।
यह योजना 2027 तक सभी गरीबो को उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उपस्तिथ लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए झारखंड को राशि रोक दी गयी। तब हेमंत सोरेन ने अबुआ आवास की नींव रखी और उनके कार्य को आज पूर्ण किया जा रहा है। झारखंड की विकास को देख कर केंद्र सरकार के इशारे पर बिना तथ्य के हेमंत को ईडी के सहारे जेल भेजा गया है। लेकिन इससे गठबंधन टूटने वाली नही, बल्कि और मजबूती से गरीबो के योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।
सरकार सिर्फ अबुआ आवास ही नही कई योजनाओं के साथ कई किलोमीटर सड़क को भी दुरुस्त कर रही है। जिससे राज्य निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने बिचैलियों को सख्त चेतावनी दी है कि अबुआ आवास गरीब असहायों के लिए है, अगर इसमें गड़बड़ी की तो अधिकारी पदाधिकारी भी बख्शे नही जाएंगे।