हल्द्वानी : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में बीते गुरुवार को हुई हिंसा के बाद अब भी पूरे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है. इसके चलते एहतियात के दौरान पर शनिवार को बी इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. शहर में लगाए गए कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी गई है. हिंसा के तीसरे दिन स्कूल, कॉलेज और बाजार तीसरे दिन भी बंद हैं. पूरे हल्द्वानी शहर में आज भी सन्नाटा पसरा हुआ है. उपद्रव को लेकर हल्द्वानी पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करेगी।
विरोध करने वालों की फुटेज की एकत्रित की जा रही है. पूरे इलाके को 5 सुपर जोन में बांटा गया है और 7 मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं. कुमाऊं जोन के सभी पुलिस थानों की फोर्स और अधिकारियों ने हल्द्वानी में डेरा डाला हुआ है. पुलिस थाने के आसपास की पूरी सफाई कर दी गई है. वनभूलपुरा थाना में दुबारा कामकाज शुरू हो गया है. पुलिस थाने से 200 मीटर दूर मीडिया को रखा गया है।
एसएसपी नैनीताल ने एक निजी मीडिया को बताया कि अभी तक मामले में तीन FIR दर्ज की जा चुकी है जबकि पांच उपद्रवियों की गिरफ्तारी अभी तक हुई है. हल्द्वानी हिंसा मामले में अब तक पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 50 के करीब लोगो को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के मुताबिक जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनकी लोकेशन हिंसा वाली जगह थी या नहीं इसकी जांच की जा रही है. साथ ही साथ ये पता लगाया जा रहा है कि उनकी इस मामले में क्या भूमिका रही है. जिसके बाद जल्द ही गिरफ्तारी के आंकड़े में इजाफा होगा।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को अवैध मदरसा तोड़े जाने की कार्रवाई के दौरान भड़की हिंसा में छह दंगाइयों की मौत हो गयी जबकि हालात पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में कर्फ्यू दूसरे दिन भी लागू रहा. अधिकारियों ने यहां बताया कि दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दिए गए हैं। घटना के लिए जिम्मेदार चार लोगों को गिरफतार किया गया है. जबकि अन्य की पहचान के लिए फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
हल्द्वानी के नगर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना में छह दंगाइयों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि एक पत्रकार सहित सात घायलों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है. घायलों में तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. अस्पतालों में भर्ती कराए गए करीब 60 घायलों में से ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।