जमशेदपुर : धोबी समाज का वार्षिक मिलन समारोह समाज के अध्यक्ष धनेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में सी पी समिति सभागार केबुल बस्ती में संपन्न हुवा, कार्यक्रम के मुख्यातिथि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे, बाबा संत गाडगे और डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्रों के समीप दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई, कार्यक्रम को संबोधित करते दिनेश कुमार ने कहां की सामाजिक एकजुटता तो मायने रखता ही है लेकिन सामाजिक जागृति बहुत महत्वपूर्ण है, किसी भी समाज को आगे बढ़ाने में समाज के पदाधिकारियों और युवा पीढी की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
दिनेश कुमार ने कहां की धोबी समाज जागरूक समाज है, समाज को एकजुट करने के साथ पदाधिकारियों को चाहिए की बच्चों के बीच शिक्षा के महत्व और कैरियर काउंसलिंग जैसे सेमिनार का भी आयोजन लगातार होता रहे साथ ही समाज में वरिष्ठ सदस्यो का सहयोग लेते हुए नए यूवाओ को भी अवसर देने की जरूरत है, आगे कहा की हम अपनी पहचान को तभी सुरक्षित रख सकते है जब हम अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाए रखे आज के वर्तमान युग में ये सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है, समाज के द्वारा शैक्षणिक माहौल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रथम और द्वितीय श्रेणी प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया, समाज के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक एवम मनोरंजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही खेलकूद का भी आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरुस्कृत।
कार्यक्रम का संचालन संजय निर्मलाकार और स्वागत संबोधन रूपेश कुमार ने किया,कार्यक्रम में अध्यक्षीय संबोधन धनेश्वर प्रसाद ने दिया मुख्यरूप से समाज के पूरन रजक, ममता देवी, रूखमणी देवी, शिला देवी, रेखा देवी, गीता देवी, पूनम रजक, सोनी रजक, धीरज रजक आदि कभी संख्या में समाज के वरिष्ठ, युवा और महिला प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।