नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को अचानक बीमार होने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक मैसेज शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इन मैसेज में दावा किया जा रहा है कि मिथुन चक्रवर्ती का निधन हो गया है। इसे सच मानकर सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर उनके चाहने वाले श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल मैसेज की पड़ताल की। हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा झूठा है। मिथुन चक्रवर्ती के निधन से जुड़े मैसेज फर्जी हैं।
वायरल पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों ही लिखा गया है। पोस्ट को सच मानकर दूसरे यूजर्स भी इसे शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
मिथुन चक्रवर्ती से जुड़े मैसेज की सत्यता जानने के लिए हमने सबसे पहले गूगल ओपन सर्च टूल का इस्तेमाल किया। सर्च करने पर हमें कई वेबसाइट पर यह खबर मिली कि मिथुन चक्रवर्ती को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई न्यूज वेबसाइट ने इसे लेकर विस्तार से खबरें पब्लिश कीं। इंडिया टीवी की वेबसाइट पर भी इससे जुड़ी खबर मिली। 12 फरवरी को पब्लिश इस खबर के अनुसार, “अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर के लक्षण दिखने के बाद शनिवार की सुबह कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक्टर को सोमवार दोपहर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।” पूरी खबर यहां पढ़ा जा सकता है।
सर्च के दौरान भास्कर डॉट कॉम पर एक खबर मिली। इसमें बताया गया, “वेटरन एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वो बीते 10 फरवरी की सुबह सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। सोमवार को 73 वर्षीय एक्टर ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि वो अब बिल्कुल ठीक हैं और जल्द ही काम पर लौट सकते हैं। मिथुन ने यह भी बताया कि उनकी बिगड़ी सेहत के लिए उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी से डांट भी खानी पड़ी।” पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ी जा सकती है।