दिल्ली। ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 26 फ़रवरी को पूछताछ के लिये बुलाया. ED का अरविंद केजरीवाल को ये सातवाँ नोटिस है. इससे पहले के सभी नोटिस पर केजरीवाल पूछताछ के लिये नहीं आये. नोटिस पर ना आने पर ED ने कोर्ट में भी शिकायत दी है जिस पर 16 मार्च को पेशी है.
दरअसल वित्तीय जांच एजेंसी की शिकायत में आरोप लगाया गया कि केजरीवाल जानबूझकर समन का पालन नहीं करना चाहते हैं और इसके लिए “उल्टे-सीधे बहाने” बनाते हैं. एजेंसी ने कहा था, ‘अगर उनके जैसे उच्च पदस्थ सार्वजनिक पदाधिकारी ने कानून की अवज्ञा की, तो यह आम लोगों के लिए एक गलत उदाहरण स्थापित करेगा.’
ईडी की शिकायत पर राउज एवेन्यू कोर्ट की अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने 7 फरवरी को संज्ञान लिया था और मामले पर 17 फरवरी को सुनवाई की थी. इस मामले में सीएम केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश हुए थे और अदालत को बताया कि चालू बजट सत्र के कारण वह अदालत के समक्ष शारीरिक रूप से पेश नहीं हो सकते. फिर अदालत ने मामले की सुनवाई 16 मार्च के लिए स्थगित कर दी थी.